विंटर गेम्स में जम्मू-कश्मीर का दबदबा
जम्मू। गुलमर्ग में पहली बार आयोजित खेलों इंडिया विंटर गेम्स का समापन बुधवार को हुआ। पांच दिवसीय प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर की टीम का दबदबा रहा। आइस हॉकी में जेएंडके ब्लू ने गोल्ड और जेएंडके रेड ने सिल्वर जीता। स्नो रग्बी महिला और पुरुष दोनों मुकाबलों में ब्रांज, टीम टारगेट पुरुष में गोल्ड और महिला में सिल्वर, आइस स्टाक महिला और पुरुष दोनों वर्गों में सिल्वर, स्टॉक लांग डिस्टेंस में जेएंडके को गोल्ड मिला। इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
बुधवार को प्रतियोगिता के समापन पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पांच दिवसीय प्रतियोगिता में देश भर से 900 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इसमें 430 बाहरी और 470 स्थानीय खिलाड़ी शामिल थे। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्र खेल मंत्री किरण रिजिजू ने किया था। कार्यक्रम में युवा सेवा और खेल विभाग के सचिव सरमद हफीज ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। खेलों इंडिया जैसी बड़ी स्तर की प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का उचित मंच मिलता है। इस दौरान स्पोर्ट्स काउंसिल के सेक्रेटरी नसीम जावेद चौधरी ने कहा कि यह सफल प्रतियोगिता रही जिसमें प्रदेश को नई प्रतिभा मिली ।