रानी सुचेत सिंह में क्रिकेट ट्रॉफी के लिए भिडे़ंगी 32 टीमें

 


रानी सुचेत सिंह में क्रिकेट ट्रॉफी के लिए भिडे़ंगी 32 टीमें


सांबा। रानी सुचेत सिंह मिनी स्टेडियम में युवकों की अंतर पंचायत ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता बुधवार को शुरू करवाई गई। इसका उद्घाटन डीसी रोहित खजूरिया और मुख्य योजना अधिकारी मैडम सुखलीन कौर ने किया। स्पोर्ट्स काउंसिल जम्मू-कश्मीर यूटी के सहयोग से युवा सेवा और खेल विभाग यह प्रतियोगिता करवा रहा है। इसमें 32 टीमें अंतर पंचायत, ब्लॉक स्तर, टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। टीमों को चार जोन में बांटा गया है। पहला जोन स्पोर्ट्स स्टेडियम सांबा, दूसरा स्पोर्ट्स स्टेडियम स्मायलपुर, तीसरा बाढोरी प्लेफील्ड ग्राउंड और चौथा जोन दसल प्लेफील्ड ग्राउंड बाड़ी ब्राह्मणा बनाया हैं। पहला मैच सुपर किंग क्लब नड और आरडी क्लब सांबा के बीच खेला गया था। जिला युवा सेवाएं और खेल अधिकारी किरण ज्योती भी मुख्य रूप से उपस्थित थीं। इस मौके पर जोन सांबा के जेपीइओ रघुवीर सिंह प्रभारी और मैच अधिकारी दलजीत सिंह, संदीप सिंह, गिरधारी लाल भी उपस्थित थे।