पूर्वांचल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी संदीपिका रावत

 


पूर्वांचल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी संदीपिका रावत


बलरामपुर। पंजाब प्रांत में आयोजित होने वाले ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में बलरामपुर जिले की स्वर्णपदक विजेता खिलाड़ी संदीपिका रावत पूर्वांचल विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी। संदीपिका का चयन बीते दिन मेघबरन सिंह पीजी कॉलेज गाजीपुर में आयोजित चयन ट्रायल के दौरान हुआ है।


 

यह जानकारी देते हुए बलरामपुर ताइक्वांडो टीम के प्रशिक्षक व सचिव जियाउल हशमत ने बताया कि मेघबरन सिंह पीजी कालेज में आयोजित चयन ट्रायल प्रतियोगिता के महिला वर्ग में 57 किलोग्राम भार वर्ग में संदीपिका ने स्वर्ण पदक अर्जित किया है।
आगामी मार्च माह में पंजाब यूनिवर्सिटी में होने वाले ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो प्रतियोगिता में संदीपिका मेघरबरन सिंह पीजी कॉलेज गाजीपुर का प्रतिनिधित्व करेंगी। संदीपिका के चयन पर जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ियों में हर्ष व्याप्त है। बलरामपुर ताइक्वांडो संघ के डॉ. नितिन कुमार शर्मा, अध्यक्ष डॉ. प्रांजल त्रिपाठी, आलोक श्रीवास्तव, डॉ. अब्दुल कय्यूम व हारिस बिन खालिद आदि ने बधाई देते हुए संदीपिका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।