कई महीने से बंद पड़ा है सिंथेटिक हैंडबाल कोर्ट का काम, खिलाड़ी बोले- और इंतजार करना पड़ेगा

 


कई महीने से बंद पड़ा है सिंथेटिक हैंडबाल कोर्ट का काम, खिलाड़ी बोले- और इंतजार करना पड़ेगा


उधमपुर शहर के मिनी स्टेडियम में तैयार किए जा रहे सिंथेटिक हैंडबॉल कोर्ट का निर्माण कार्य करीब एक माह से बंद है। इसको लेकर खिलाड़ी काफी मायूस हैं। खिलाड़ियों का कहना है कि वर्षों के इंतजार के बाद शहर के अंदर पहली बार सिंथेटिक हैंडबॉल कोर्ट का काम शुरू हुआ और काम शुरू होते ही बंद हो गया है। वहीं जिला खेल अधिकारी का कहना है कि दो तीन दिन के अंदर काम शुरू कर दिया जाएगा।


 

स्कूल स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए पहली बार जिले में विभिन्न खेलों के सिंथेटिक कोर्ट तैयार किए जा रहे हैं। सबसे पहले सिंथेटिक हैंडबाल कोर्ट का दिसंबर 2019 में शुरू किया गया था। इसका निर्माण कार्य करीब 25 लाख रुपये में किया जाना है। इसका टेंडर दूसरे राज्य की कंपनी को दिया गया है।

दिसंबर में इसको लेकर मिनी स्टेडियम को समतल किया गया था और फिर मिट्टी बिछाई गई थी, लेकिन इसके बाद अचानक काम को बंद कर दिया गया और एक महीने से भी अधिक समय से काम बंद ही पड़ा है। खिलाड़ियों को पहले लगा कि कुछ दिन के अंदर काम शुरू कर दिया जाएगा, लेकिन एक महीने से भी अधिक समय गुजरने के बाद काम शुरू न होने पर खिलाड़ी परेशान हो गए हैं।

खिलाड़ियों का कहना है कि कई वर्षों के इंतजार के बाद पहली बार शहर के खिलाड़ियों को हैंडबॉल का सिंथेटिक कोर्ट मिलने जा रहा है, लेकिन काम बंद होने से लगता है कि इसके लिए फिर से लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। जब काम शुरू किया था तो कहा गया था कि इसका निर्माण कार्य जल्द से जल्द कर दिया जाएगा, लेकिन महीने से अधिक गुजरने के बाद भी काम बंद ही पड़ा है। खिलाड़ियों की मांग है कि इसका निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए।