ब्लॉक स्तरीय इंटर पंचायत टूर्नामेंट के तहत किक्रेट मुकाबले आयोजित

 


ब्लॉक स्तरीय इंटर पंचायत टूर्नामेंट के तहत किक्रेट मुकाबले आयोजित


उधमपुर। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से खेलो इंडिया प्रोग्राम के तहत सोमवार को गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में क्रिकेट की ब्लॉक स्तरीय इंटर पंचायत टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ. नूतन रेसूत्रा मुख्य अतिथि रहे, जबकि शारीरिक शिक्षा निदेशक शशि कुमार शर्मा सम्मानित अतिथि थे।


 

टूर्नामेंट के पहले मैच में लाटी क्लब की टीम ने लाटी लेहरी क्लब को 27 रन से हराया। इसमें शोएब ने शानदार 54 रन बनाए। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इसके अलावा खेले गए दूसरे मैच में चनुनता क्लब ने रठियान वेस्ट क्लब को 25 रन से हराया। इसमें शानदार 44 रनों के योगदान के लिए उत्तम को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इसी प्रकार जिला खेल विभाग की ओर से ब्लाक रामनगर में भी ब्लॉक स्तरीय अंतर पंचायत क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन तहसीलदार रामनगर द्वारा किया गया। इस मौके पर एसडीपीओ रामनगर विशिष्ट अतिथि थे। प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल पंचायत कुलवंता की केसीसी और पंचायत डब्ल्यूसीसी की टीमों के बीच खेला गया। द्वितीय सेमीफाइनल पंचायत आरसीसी और पंचायत डूडू के बीच खेला गया। जबकि फाइनल मुकाबला पंचायत रामनगर की आरसीसी और पंचायत कुलवंता की केसीसी टीमों के बीच खेला गया। इसमें आरसीसी रामनगर ने फाइनल मुकाबला जीत कर ब्लॉक स्तरीय चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया।