खेल प्रतियोगिताओं में जवानों ने दिखाया दम

 


खेल प्रतियोगिताओं में जवानों ने दिखाया दम


पूर्वी जोन पीएसी की 20 वीं अंतरवाहिनी वालीबाल, बास्केटबाल और कबड्डी प्रतियोगिता बुधवार को पीएसी मैदान में शुरू हुई। प्रतियोगिता में नौ जिलों की 11 पीएसी बटालियन की टीमों ने हिस्सा लिया। सुबह तीन और शाम को दो लीग मैच खेले गए।


 

कमांडेंट रतनकांत पांडेय और अपर पुलिस अधीक्षक आरके यादव ने कबूतर उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का पहला मैच कानपुर और नैनी के बीच बास्केटबाल का हुआ। इसमें कानपुर ने नैनी को हरा दिया।

दूसरा मैच कानपुर पीएसी व बनारस के बीच बास्केटबाल का हुआ। मैच में कानपुर को हार का सामना करना पड़ा। कबड्डी मैच में कानपुर ने मिर्जापुर टीम को हराया। प्रतियोगिता के दो मैच मेजबान फतेहपुर 12 वाहिनी पीएसी से खेले गए।

मेजबान टीम ने नैनी को वालीबाल और धूमनगंज इलाहाबाद को कबड्डी में हराया। इस मौके पर सहायक सेनानायक गुलाब अकबर, शिविरपाल गोरखनाथ सिंह, आरटीसी प्रभारी शिव प्रसाद त्रिपाठी समेत पीएसी जवान मौजूद रहे।